सोनीपत दो खिलाड़ियों ने खेलों में स्वर्ण जीत बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
- Admin Admin
- Aug 05, 2025

सोनीपत, 5 अगस्त (हि.स.)। गन्नौर क्षेत्र की दो प्रतिभाशाली छात्राओं ने अलग-अलग
राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतकर अपने विद्यालय, परिजनों
और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। उनकी सफलता से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा
मिलेगी कि निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास से हर मंज़िल पाई जा सकती है।
रौनक पब्लिक स्कूल, गन्नौर की छात्रा दिव्यांशी ने सीबीएसई
नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इससे
पहले वह पटियाला, पंजाब में आयोजित यूथ शूटिंग प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी
हैं। विद्यालय पहुंचने पर मंगलवार को प्रधानाचार्या रजनी शर्मा ने माल्यार्पण कर दिव्यांशी
का अभिनंदन किया और कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी। वहीं हैप्पी चाइल्ड इंटरनेशनल स्कूल, खरखौदा की छात्रा कशिश
ने अंडर-19 की 52 किलोग्राम ताइक्वांडो श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता
नॉर्थ जोन सीबीएसई स्तर पर आयोजित की गई थी। प्रधानाचार्या उषा मलिक और विद्यालय प्रबंधक
सुनील नागपाल व संजय नागपाल ने कशिश को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



