चालक की पिटाई के आरोपित दो पुलिस अधिकारी निलंबित

हैलाकांदी, (असम), 30 नवंबर (हि.स.)। हैलाकांदी में एक गाड़ी चालक की पिटाई के आरोप में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि हैलाकांदी जिले के पंचग्राम थाना के प्रभारी पुलिस अधिकारी और एएसआई को सेवा से निलंबित किया गया है।

प्रभारी पुलिस अधिकारी कल्पज्योति बोरा और एएसआई दिलोवर हुसैन लश्कर को सेवा से निलंबित कर दिया गया है। हैलाकांदी के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दोनों को निलंबित किया गया है। हैलाकांदी पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में दो दलालों को इसी बीच गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले मोइनुल इस्लाम लश्कर नामक एक चालक को थाने बुलाकर रात में एएसआई दिलोवर हुसैन लश्कर ने उसकी पिटाई की थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करने को लेकर मोइनुल इस्लाम लश्कर को पंचग्राम पुलिस ने बुलाया और पीटा। मोइनुल इस्लाम लश्कर को 20,000 रुपये लेकर थाना से छोड़ा गया था।

पीड़ित मोइनुल इस्लाम लश्कर ने पूरी घटना के संबंध में हैलाकांदी पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई। आरोपों की जांच के बाद हैलाकांदी पुलिस ने दोनों को निलंबित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर