राेहतक:मुकदमों की सुनवाई के बाद दो बंदियों को किया गया रिहा

रोहतक, 7 मई (हि.स.)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलशन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान की अध्यक्षता में जिला जेल परिसर में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस जेल लोक अदालत में सीजेएम ने दो मुकदमों की सुनवाई के दौरान दो बंदियों को रिहा करने के आदेश जारी किए। इन बंदियों को जेल से रिहा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 10 मई 2025 को स्थानीय रोहतक कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नागरिक अपने लंबित मुकदमे रखकर मौके पर निपटारा करवा सकते हैं।

---------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर