![](/Content/PostImages/5445bb119cd36eabbe94038ea3958573_1267968841.jpg)
कराैली, 10 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल श्रीमहावीरजी में दो अजगरों की मौजूदगी से हड़कंप मच गया है। कमल मंदिर के पीछे दिखाई दिए दो अजगरों की सूचना स्थानीय निवासियों ने वन विभाग को दी है।
स्थानीय निवासी आरुषि स्वामी के अनुसार मंदिर के पीछे की खाली भूमि में कई पशु विचरण करते हैं, जिनके लिए ये अजगर खतरा बन सकते हैं। इसके अलावा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और आसपास खेलने वाले बच्चों की सुरक्षा को भी गंभीर खतरा है।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग से अजगरों को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ने की मांग की है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग सतर्क हो गए हैं। वन विभाग से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित