संग्रामपुर में विधालय के समीप बने पोखर में डुबने से दो स्कूली छात्र की मौत
- Admin Admin
- Oct 23, 2024
-विद्यालय में शव रख कर परिजनो ने किया हंगामा
पूर्वी चंपारण,23 अक्टूबर (हि.स.)।
जिले के संग्रामपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटकरजा के दो 14 वर्षीय छात्र विद्यालय के पांच सौ मीटर की दूरी अवस्थित बरेठी पोखरा में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी।
घटना के संदर्भ में बताया गया हैं कि भटकरजा पश्चिम टोला वार्ड-पांच निवासी संजीव कुमार सिंह के 14 वर्षीय पुत्र युवराज कुमार व उपेंद्र सिंह के पुत्र 14 वर्षीय पुत्र देव कुमार एक ही साथ पढ़ने के लिए विद्यालय गए थे।
एमडीएम खाने के बाद टिफिन होने के दौरान दोनों पोखरा के तरफ गए और स्नान करने लगे,इसी दौरान डूबने से दोनो की मौत हो गयी।घटना के बाद परिजनो ने बताया कि उनके बच्चे विद्यालय गए थे लेकिन प्रधान शिक्षक के निगरानी नहीं करने के कारण दोनो पोखरा पर चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे मुखिया गुड़िया देवी के प्रतिनिधि अजय कुमार गिरि ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे दरोगा अजय कुमार राम ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने को तैयार थे,हालांकि मृतक बच्चे के रिश्तेदारों ने घटना स्थल पर शव लदी गाड़ी को विद्यालय लाकर रोक दिया और हंगामा करने लगे।इन लोगो ने शव को गाड़ी से उतार कर विद्यालय के ऑफिस में रख कर जम कर हंगामा किया।
हालांकि स्थिति बिगड़िती स्थिति को देख मौके पर पहुंचे सीओ अतुल कुमार सिंह व थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने हंगामा को शांत कराकर सौहार्द पूर्ण वातावरण में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवा दिया। इधर इस घटना के लिए मृतक के स्वजनों ने शिक्षक को जबाबदेह ठहराया है। जबकि विद्यालय के शिक्षकों ने इस पर कुछ भी टिपण्णी से इनकार किया।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार