नेपाल से गांजा लेकर आ रहे दो तस्कर मैत्री पुल पर गिरफ्तार

-शरीर में छुपाया था 3.7 किलो गांजा

पूर्वी चंपारण 13 मई (हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा स्थित मैत्री पुल पर सुरक्षा जांच के दौरान सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने नेपाल से गांजा लेकर आ रहे दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दोनो तस्कर नेपाल से भारत आ रही टमटम गाड़ी पर सवार थे, जिसकी तलाशी के दौरान दोनो यात्रियों की गतिविधियों पर संदेह हुआ। उनकी घबराहट देख एसएसबी के जवानों ने उनकी शरीर की तलाशी ली, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

दोनों तस्करों ने अपने शरीर में इस तरह से गांजा छुपा रखा था कि ऊपर से किसी को संदेह भी न हो। जांच में उनके शरीर से कुल 3 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के नौतन निवासी जवाहिर राम के पुत्र मोती राम और नंदपुर बैरिया निवासी नगीना पटेल के पुत्र उमेश पटेल के रूप में हुई है।

पूछताछ के दौरान तस्करो ने बताया कि वे लोग पहले भी कई बार इसी तरह शरीर में गांजा छुपाकर नेपाल से भारत में तस्करी कर चुके हैं। वे नेपाल से गांजा लाकर भारत में विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करते थे।उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण नेपाल से भारत आने वाले हर नागरिक की सघन जांच की जा रही है। इसी सघन जांच के दौरान एसएसबी ने दोनों तस्करों को धर दबोचा है।गिरफ्तार तस्करों को एसएसबी ने हरैया थाना को सौंप दिया है।

थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गांजा कहां से लाया जा रहा था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर