कानपुर में दो शातिर बमबाज गिरफ्तार, 149 सुतली देशी बम बरामद

कानपुर, 28 सितम्बर(हि.स.)। चकेरी थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर बमबाजों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 149 सुतली बम, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। जबकि एक बमबाज भागने में कामयाब हो गया। यह जानकारी शनिवार को पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बम बाजो में चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला कालीबाड़ी निवासी राजू सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सिंह और इसका पड़ोसी आदी सिंह उर्फ आदी पुत्र अजय सिंह है। जबकि इनका तीसरा साथी अंकित सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सिंह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। फरार बमबाज की तलाश जारी है।

यह गिरफ्तारी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार की रात चकेरी थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चकेरी के एच.ए.एल. झनका मोड़ के पास से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में दोनों शातिर बमबाजों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने राजू के कब्जे से 70 देशी सुतली बम छोटे और एक तमंचा तथा आदी सिंह के कब्जे से 79 देशी सुतली बम बरामद किया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर