शिमला, 14 नवंबर (हि.स.)। नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने की कवायद में जुटी शिमला पुलिस ने दो युवकों को मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवक सिरमौर जिला के शिलाई उमण्डल के रहने वाले हैं। इनकी आयु 19 व 21 वर्ष है। आरोपियों की पहचान हरीश चंद (21) औऱ शुभम (19) के तौर पर हुई है। इनके कब्ज़े से 66.410 ग्राम चरस बरामद हुई है।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को बुधवार देर रात शहर के सदर थाना अंतर्गत पुराने बस अड्डे के पास गिरफ्त में लिया। दरअसल पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान पुराने बस स्टैंड के समीप लालपानी स्कूल की तरफ पहुंची, तो दो युवक को पैराफिट पर बैठे दिखे। दोनों पुलिस दल को देखकर डर गए और इन्होंने भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस का शक गहराया और पुलिस के जवानों ने दोनों को काबू कर इनकी तलाशी की। इस दौरान इनके पास से उक्त मात्रा में चरस पकड़ी गई।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा