फायरिंग करके अपराधियों को छुड़ाने के दो आरोपी फतेहाबाद पुलिस ने दबोचा
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
फतेहाबाद, 8 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस द्वारा फतेहाबाद में पेशी पर लाए गए युवक को छुड़वाने की नियत से नेशनल हाइवे पर गांव बड़ोपल के पास स्थित टॉप फैमिली ढाबा पर पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में फतेहाबाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान सुमित कुमार उर्फ सुमी पुत्र राजकुमार निवासी हेतराम कालोनी अग्रोहा व प्रशांत उर्फ सचिन पुत्र सतबीर सिंह निवासी सोनीपत के रूप में हुई है। बुधवार को दोनों युवकों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने इनके पास से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी के अलावा एक नाजायज पिस्तौल को भी बरामद कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर को फरीदाबाद पुलिस सोनीपत के एक आरोपी को फरीदाबाद जेल से फतेहाबाद कोर्ट में पेशी पर लेकर आई थी। पेशी के बाद जब पुलिस वापस जा रही थी तो गांव बड़ोपल के फैमिली ढाबे पर मुलजिम को पुलिस हिरासत से छुड़वाने की नियत से कुछ युवकों द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी। इसमें मुलजिम रवि और उसका फुफेरा भाई की गोली लगने से मौत हो गई थी जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि फतेहाबाद सीआई पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसमें एक आरोपी मनोज उर्फ मोजी ने गांव फ्रांसी के पास खुद को पुलिस से घिरा हुआ देख अपने आप को गोली मार ली थी। उसके बाद घायल आरोपी को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उपचार के बाद पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ़्तार करके अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी मनोज ने बताया कि जेल में बंद आरोपी रवि को छुड़वाने के लिए,रवि का फुफेरा भाई अंकित, उसका जीजा प्रशांत उर्फ सचिन पुत्र सतबीर सिंह निवासी सोनीपत, सुमित कुमार उर्फ सुमी पुत्र राजकुमार निवासी अग्रोहा जिला हिसार आए थे। अंकित और रवि को गोली लगने के बाद हम तीनों भाग गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियो बारे अहम सुराग जुटाते हुए दो आरोपियों को काबू कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा