सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल

होजाई (असम), 19 अगस्त (हि.स.)। होजाई जिला के लामडिंग में सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना लामडिंग-लंका को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर बीती मध्य रात्रि को हुआ। घायल युवकों की पहचान अशोक छेत्री और बापोन साहा के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से लामडिंग 1 नंबर खांगार गांव के निवासी बताये गये हैं।

पुलिस के अनुसार दोनों बाइक से लामडिंग की ओर जा रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटी। दोनों को गंभीर हालत में डिफू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर