स्कूटी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई भीड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल

ऋषिकेश, 29 नवंबर(हि.स.)। ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूटी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई भीड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

राजकीय चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार विशाल पाल, पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी शीशम झाड़ी, व मोहित निवासी गंगानगर को शुक्रवार की सुबह 11:00 गंभीर हालत में उपचार के लिए लाया गया। जहां दोनों की हालात को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि विशाल पाल अपनी स्कूटी से ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जा रहा था, तो वहीं मोहित‌ विपरीत दिशा से आ रहा था जिनकी आमने-सामने से भीड़ंत 72 पैडी‌ के निकट हो गई, इसके बाद दोनों को राजकीय चिकित्सालय लाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह

   

सम्बंधित खबर