निकाय चुनाव: मुख्यमंत्री धामी ने रुड़की और लक्सर में किया रोड शो
- Admin Admin
- Jan 21, 2025
हरिद्वार, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड निकाय चुनाव के प्रचार का आज मंगलवार को अंतिम दिन है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की तथा लक्सर में आज रोड शो कर भाजपा उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की लोगों से अपील की। दोनों ही स्थान पर रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने जगह-जगह मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने रुड़की में भाजपा मेयर उम्मीदवार अनीता अग्रवाल तथा लक्सर में पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार देवेंद्र चौधरी सहित सभी पार्षदों को विजयी बनाने की अपील की।
धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य में आपने डबल इंजन की सरकार बनाई है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जहां जनकल्याण की योजनाएं चल रही हैं वहीं वैश्विक स्तर पर राष्ट्र की प्रतिष्ठा बढ़ी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून लागू करने, लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच हजार एकड़ से अधिक भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने और देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू करने जैसे कदम सरकार की बड़ी उपलब्धि हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जल्द ही समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। अब स्थानीय स्तर पर संपूर्ण विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की आवश्यकता है।
रुड़की में मुख्यमंत्री का रोड शो शिव चौक रामनगर से शुरू होकर मुख्य बाजार सिविल लाइन होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर जाकर पूर्ण हुआ। वहीं लक्सर में रोड शो भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र चौधरी के कार्यालय नन्दवाटिका से शुरू होकर लक्सर नगर के बीचो बीच होते हुए बसेड़ी मार्क पर स्थिति आर्यसमाज पर जाकर सम्पन्न हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला