चंद्रपुर में बाढ़ के पानी में बह गए दो युवक, एक अब भी लापता

गुवाहाटी, 6 जून (हि.स.)। चंद्रपुर में कलंग नदी के बाढ़ग्रस्त पानी ने दो युवकों को बहा लिया। यह घटना धिपूंजी जानपाम इलाके में घटी जब दोनों युवक गुरुवार की रात खेत से लौट रहे थे।

सूचना के अनुसार, उनमें से एक युवक को काफी मशक्कत के बाद जीवित बचा लिया गया, लेकिन अरुण सैकिया नामक दूसरा युवक अब भी लापता है। लापता युवक का घर काजली चक में स्थित है।

अरुण की तलाश में स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटना के बाद इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर