गुवाहाटी में भूस्खलन की वजह से एक महिला एवं दो बच्चियों समेत तीन की मौत
- Admin Admin
- May 31, 2025
गुवाहाटी , 31 मई (हि.स.)। गुवाहाटी के बोंदा इलाके में लगातार हो रही बरसात के चलते हुए भूस्खलन के कारण एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि पिछले तीन दिनों से गुवाहाटी और उसके आसपास के इलाके में हो रही बरसात की वजह से बोंदा के पहाड़ पर भूस्खलन हुआ, जिसकी वजह से एक महिला पूनम गोस्वामी, उसकी बेटी मीनाक्षी गोस्वामी और भांजी रंजीता बोडो की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तीनों शवों को मिट्टी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया है। तीनों की हुई अचानक मौत की वजह से इलाके में मातम छाया हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



