गंगा नहाने गए दो युवक डूबे, एक शव बरामद व दूसरे की तलाश जारी

गंगा मेला के दिन रंग खेलने के बाद गंगा नहाने गए थे छह दोस्त

कानपुर, 21 मार्च (हि.स.)। गंगा मेला में रंग खेलने के बाद गुरुवार शाम कैंट थाना अंतर्गत छह दोस्त गंगा नहाने पहुंचे। नहाने के दौरान दो दोस्त गहरे पानी में चले गए और कुछ ही देर में डूब गए। मौके पर मौजूद अन्य साथियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से शुक्रवार को एक शव बरामद कर लिया। जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

गंगा नहाने गए युवकों ने बताया कि गंगा मेला पर पहले से सभी ने बिरहाना रोड पर जमकर होली खेली इसके बाद शाम होते ही सभी लोग मैस्कर घाट गंगा नहाने पहुंचे। सभी लोग किनारे नहा रहे थे लेकिन बिरहाना रोड निवासी अभिनव पाठक और पटकापुर निवासी सत्यम दीक्षित गहरे पानी मे चले गए और डूब गए बाकी साथियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाविकों और गोताखोरों की सहायता से घंटों डूबे हुए युवकों की तलाश करती रही लेकिन रात हो जाने की वजह से सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा।

अगली सुबह गोताखोरों द्वारा गंगा में जाल डालकर दोबारा से तलाश शुरू की गयी तो कुछ ही देर बाद अभिनव पाठक का शव जाल में फंस गया। शव के मिलते ही मौके पर मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि सत्यम की तलाश अभी भी जारी है।

परिजनों ने बताया कि अभिनव के पिता का बिरहाना रोड में फोटो स्टूडियो है। जहां पर सत्यम भी मिक्सिंग का काम करता है। एक ही मोहल्ले में रहने की वजह से उन सभी में गहरी दोस्ती भी थी। इसलिए रंग खेलने के बाद सभी गंगा नहाने गए थे।

कैंट थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि गुरुवार को छह युवक गंगा नहाने आये थे। जिनमें दो दो डूब गए थे। शुक्रवार को एक युवक अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि सत्यम की तलाश अभी भी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर