स्टार्टअप और इन्वेस्टमेंट के लिए सुनहरा मंच साबित होगा ‘टाइकॉन उदयपुर-2025’
- Admin Admin
- Feb 28, 2025

उदयपुर, 28 फ़रवरी (हि.स.)। दक्षिण राजस्थान का सबसे बड़ा एंटरप्रेन्योरशिप समिट, टाइकॉन उदयपुर 2025, इस बार न केवल स्टार्टअप्स और निवेशकों के लिए एक मंच होगा, बल्कि यह नए अवसरों और नवाचारों की राह भी खोलेगा। 7 मार्च 2025 को रेडिसन ब्लू, उदयपुर में आयोजित होने वाले इस समिट का मुख्य विषय 21वीं सदी के अगले चरण के लिए तैयार होगा, जिसमें बिजनेस इनोवेशन, टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप ग्रोथ और निवेश को लेकर गहन चर्चा होगी।
टाई उदयपुर के अध्यक्ष संदीप बापना ने बताया कि इस समिट में स्विगी के सीईओ रोहित कपूर, अदानी ग्रुप के नितिन सेठी, Caratlane के सह-संस्थापक अवनीश आनंद, ICICI वेंचर के तेज कपूर सहित कई प्रमुख बिजनेस लीडर्स अपने अनुभव साझा करेंगे। स्टार्टअप्स को इन्वेस्टर्स और मेंटर्स से मिलने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपनी ग्रोथ को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें।
सम्मेलन में प्रतिभागियों को नेटवर्किंग के अवसर मिलेंगे। स्टार्टअप पिच सेशन में नए स्टार्टअप्स को निवेशकों के सामने अपनी योजना प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। पैनल डिस्कशन में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ टेक्नोलॉजी, फाइनेंस और इनोवेशन पर विचार साझा करेंगे। मास्टर क्लास में बिजनेस, ब्रांडिंग और फंडरेजिंग पर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता