यूकेडी ने निकाय चुनाव के लिए कमर कसी

देहरादून, 08 अगस्त(हि.स.)। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के केंद्रीय कार्यालय में निकाय प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय तथा निकाय प्रकोष्ठ महानगर देहरादून के प्रभारी बृजमोहन सजवान ने की। गुरुवार को आयाेजित इस बैठक में आगामी निकाय चुनाव पर चर्चा की गयी और विभिन्न वार्डों से दावेदारी के लिए कई नाम सामने आए।

केंद्रीय प्रभारी जय प्रकाश उपाध्याय ने जानकारी दी कि आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर सभी जिलों में बैठकाें का आयाेजन किया जा रह है। उन्होंने देहरादून महानगर अध्यक्ष को निर्देश दिए कि 12 अगस्त को एक बैठक आयाेजित कर प्रत्याशियों पर चर्चा की जाए।

जिला अध्यक्ष परवा दून केंद्रपाल टॉपपाल ने बताया कि डोईवाला नगर पालिका में 20 वार्डों में से 12 वार्डों का गठन हाे चुका है। उन्हाेंने बताया कि 13 अगस्त को एक और बैठक आयाेजित की जाएगी।

पछुआदून जिला अध्यक्ष गणेश कला ने बताया कि पछुआदून में विकास नगर नगरपालिका का गठन पूरा हाे चुका है तथा सहसपुर और सेलाकुई नगर पालिका में गठन की प्रक्रिया जारी है।

बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी, शांति प्रसाद भट्ट, केंद्रीय कोषाध्यक्ष प्रताप कुंवर, केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेंद्र सिंह बिष्ट, सीपी जोशी, अशोक नेगी, राजेश्वरी रावत, रामेश्वरी चौहान, पूजा गुलाटी, भोला दत्त चमोली, अरविंद बिष्ट, गजेंद्र राणा, श्याम सिंह रमोला और अनूप समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / सत्यवान

   

सम्बंधित खबर