यूपी बोर्ड : 2.13 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, नहीं पकड़ा गया काेई नकलची
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

-हाईस्कूल, इण्टर की परीक्षा में मंगलवार को शामिल होंगे 28,69,973 परीक्षार्थी
प्रयागराज, 10 मार्च (हि.स.)। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में साेमवार काे 2,13,297 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। पहली पाली में हाईस्कूल में चित्रकला व रंजन कला और इण्टरमीडिएट के विषय काष्ठ शिल्प कला, ग्रंथ शिल्प, सिलाई शिल्प व व्यवसायिक वर्ग के विषयों की परीक्षा हुई। जिसमें 1,87,209 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में हाईस्कूल में आईटी, आईटीईएस एवं इण्टरमीडिएट में भूगोल, कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान तृतीय प्रश्न-पत्र व कृषि जन्तु विज्ञान अष्टम प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। जिसमें 26,088 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान आज कोई नकलची नहीं पकड़ा गया है। नकल करते हुए परीक्षा में अभी तक कुल 29 परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान 101 साल्वर, कक्ष निरीक्षक और केन्द्र व्यवस्थापक नकल कराने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
सचिव ने बताया, मंगलवार 11 मार्च को दोनों पालियों की परीक्षा में 28,69,973 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें हाईस्कूल के विषय सामाजिक विज्ञान में 27,12,528 एवं इण्टरमीडिएट के व्यावसायिक वर्ग के विषयों में 35,031 कुल 27,47,559 परीक्षार्थी शामिल होंगे। द्वितीय पाली हाईस्कूल के सिलाई में 2130 और इण्टर में संस्कृत, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र, कृषि पशुपालन तथा कृषि चिकित्सा विज्ञान नवम प्रश्नपत्र में 1,20,284 कुल 1,22,414 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र