प्रयागराज, 16 दिसंबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित मऊआइमा थाना क्षेत्र के कंचनपुर मोड़ के समीप मंगलवार रात हिस्ट्रीशीटर अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर विवेक यादव ने बताया कि मूलरूप से प्रतापगढ़ जिले के देल्हूपुर थाना क्षेत्र में स्थित जगलपुल गांव निवासी अफसर अहमद 39 वर्ष पुत्र रईसुल जमा जो वर्तमान में सोरांव के मरकामऊ में बीते कुछ दिनों से रह रहा था। वह मंगलवार की रात मोटरसाइकिल से अपने घर के लिए जा रहा था। रास्ते में कंचनपुर गांव के समीप मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बदमाश अफसर अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसके शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश हो सकती है। लेकिन अबतक परिवार के लोगों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। अफसर के खिलाफ मऊआइमा थाना, प्रतापगढ़ में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह एक आपराधिक मामले में जेल गया था। लेकिन वर्तमान में जमानत पर रिहा होकर घर आया था। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



