कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए शहर कोतवाल सहित चौकी इंचार्जों के तबादले
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
फर्रुखाबाद,12 दिसंबर (हि. स.) ।पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कानून व्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त बनाने के लिए गुरुवार को देर रात शहर कोतवाल सहित चौकी प्रभारियों को इधर से उधर कर दिया है।
एसपी ने शहर कोतवाल राजीव पाण्डेय को हटाकर मेरापुर थानाध्यक्ष बनाया है। मेरापुर थानध्यक्ष अजय कुमार कों थानाध्यक्ष मऊदरवाजा बनाया गया है। सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी दर्शन सिंह को शहर कोतवाल बनाया गया है। कमालगंज थाने की खुदागंज चौकी प्रभारी शिव कुमार को सेंट्रल जेल चौकी का प्रभार सौपा गया है। आवास विकास चौकी प्रभारी अनिल कुमार को खुदागंज चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। रेलवे रोड चौकी प्रभारी राहुल कुमार को थाना अमृतपुर की अमृतपुर चौकी का प्रभारी बनाया है। शमशाबाद में तैनात दरोगा दीपक कुमार को थाना कादरी गेट की आवास विकास चौकी का इंचार्ज बनाया है। एसपी आरती सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि स्थानांतरित प्रभारी निरीक्षक व चौकी इंचार्ज तत्काल अपनी आमद व रवानगी करा लें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



