यूपी का नागारिक संदिग्ध हालत में बिश्राह से गिरफ्तार ,दस राउंड, सोना, चांदी, एयरगन बरामद हुए ,जीआरपी की मोहरे भी बरामद हुई
- editor i editor
- Oct 27, 2024
पवन लखोत्रा, बिश्राह /उत्तर प्रदेश का एक नागारिक संदिग्ध हालत में बिश्राह में घूमते हुए गिरफ्तार हुआ है। उसकी तलाशी के दौरान काफी सामान बरामद हुआ। जिसमें दस जिंदा राउंड, एयरगन, सोना, चांदी, लैपटाप, मोबाइल फोन बरामद हुए है। इतना सामान बरामद होने के बाद पुलिस के होश उड गए है। पूछताछ के दौरान वह पुलिस को कोई सही जवाब नहीं दे रहा है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान ही बाकी बातों का पता चलेगा। वह ज्यूल के एक होटल में ठहरा हुआ था। वहां से ही बिश्राह में आया था। उसके खिलाफ यूपी में भी एक मामला दर्ज है।
जानकारी के अनुसार बिश्राह पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध इलाके में बैग लेकर घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से इलाके में टीमों को लगा दिया गया। जांच के दौरान संदिग्ध को पकड लिया गया। उसके बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को अंदर से जीआरपी की मोहरे, सोना, चांदी, लैपटाप, मोबाइल फोन बरामद हुए। जिसके बाद उसे थाने में ले जाया गया। कडी पूछताछ के दौरान पता चला कि वह कुछ दिन पहले ही यूपी से जम्मू आया था। उसने ज्यूल इलाके में होटल में कमरा लिया है। पुलिस की टीम होटल में गई। होटल के कमरे से दस जिंदा राउंड तथा एयरगन को बरामद किया गया। उसकी पहचान हरीश चंद्र वर्मा निवासी चौकी नवाबाद, झांसी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एफआईआर नंबर 169 में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पूछताछ के दौरान वह कोई बहरुपिया लग रहा है। क्योंकि भेष बदल कर ठगने का काम भी करने वाला हो सकता है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ की जा रही है। उसके बाद ही बाकी बातों का पता चलेगा। बिश्राह इलाके में वह किस मकसद से आया था। उस बारे में पूरा पता किया जा रहा