साइबर क्राइम पुलिस की सक्रियता से ठगी के 2.95 लाख रुपये पीड़ित के खाते में वापस

मीरजापुर, 03 जनवरी (हि.स.)। साइबर क्राइम पुलिस थाना मीरजापुर की तत्परता और प्रभावी कार्रवाई से शनिवार को साइबर ठगी का शिकार हुए एक पीड़ित के बैंक खाते में 2 लाख 95 हजार रुपये की धनराशि वापस कराई गई। राशि वापस मिलने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस की सराहना करते हुए मीरजापुर पुलिस को धन्यवाद दिया।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी राम नारायण सरोज के अनुसार 24 जून 2024 को अमीर अहमद खान पुत्र स्व. जमीर अहमद खान, निवासी 687 आशियाना बिल्डिंग शिवाला महंथ, ने थाने में लिखित तहरीर दी थी। पीड़ित ने बताया था कि उसके मोबाइल नंबर को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर अधिक मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया और अलग-अलग बैंक खातों में कुल 82 लाख 70 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई।

तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान पूर्व में एक अभियुक्त रमाकांत गुप्ता पुत्र अर्जुन प्रसाद, निवासी देवधरपुर पोस्ट टेकारी, जनपद गया (बिहार) को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। साथ ही अब तक साइबर ठगी से संबंधित कुल 9 लाख 4 हजार 900 रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराए जा चुके हैं।

अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई के क्रम में शनिवार को पुनः 2 लाख 95 हजार रुपये पीड़ित के खाते में सफलतापूर्वक वापस कराए गए। साइबर क्राइम पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है।

इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक राम नारायण सरोज, प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम तथा मुख्य आरक्षी सौरभ कुमार राय, साइबर क्राइम पुलिस थाना मीरजापुर की प्रमुख भूमिका रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर