प्रेमचंद जूट मिल अस्थायी रूप से बंद, चार हजार मजदूर बेरोजगार

हावड़ा, 20 जनवरी (हि. स.)। कच्चे जूट की भारी किल्लत, कच्चे माल की बढ़ती कीमत और उत्पादन लागत में लगातार वृद्धि जैसे कई कारणों का हवाला देते हुए हावड़ा जिले के बाउड़िया स्थित प्रेमचंद जूट मिल (हावड़ा जूट मिल) प्रबंधन ने मिल को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। मंगलवार सुबह छह बजे की शिफ्ट से मिल का संचालन बंद कर दिया गया। इस संबंध में मिल गेट पर नोटिस भी टांग दिया गया है। मिल के बंद होने से करीब चार हजार मजदूर अचानक बेरोजगार हो गए हैं।

मजदूर संगठनों के अनुसार, मिल प्रबंधन ने बताया है कि 23 फरवरी के बाद फैक्ट्री को दोबारा खोलने को लेकर फैसला लिया जाएगा। हालांकि, मजदूरों को इस आश्वासन पर भरोसा नहीं है। उनका कहना है कि मिल को व्यावहारिक रूप से स्थायी रूप से बंद करने की साजिश की जा रही है।

बाउड़िया की जूट मिलों में प्रेमचंद जूट मिल एक प्रमुख इकाई मानी जाती है, जहां लगभग चार हजार मजदूर कार्यरत थे।

मजदूरों का दावा है कि मिल की स्थिति अच्छी थी और उत्पादन भी सुचारु रूप से चल रहा था। इसके विपरीत, मिल प्रबंधन का कहना है कि संस्थान लंबे समय से गंभीर समस्याओं से जूझ रहा था।

प्रबंधन के अनुसार, नकद भुगतान पर अच्छी गुणवत्ता वाला कच्चा जूट आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा था और बाजार में कच्चे जूट की कीमतें आसमान छू रही थीं, जिससे मिल को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा था। इसके अलावा, मिल में पारंपरिक करघा (कन्वेंशनल लूम) विभाग होने के कारण उत्पादन कम और लागत अधिक हो रही थी। इन्हीं कारणों से 23 फरवरी तक मिल को अस्थायी रूप से बंद रखने का फैसला लिया गया है। समस्याओं के समाधान के बाद मिल को दोबारा शुरू करने की बात कही गई है।

मिल बंद रहने की अवधि में मजदूरों को वेतन नहीं मिलेगा। हालांकि प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि फिनिशिंग विभाग, बेल गोदाम, कच्चे जूट के भंडारण और कच्चे जूट से लदे वाहनों की अनलोडिंग से जुड़े विभागों में आवश्यकता के अनुसार काम जारी रहेगा।

उधर, मजदूर संगठनों ने मिल प्रबंधन के तर्कों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका आरोप है कि जिन कारणों का हवाला देकर मिल बंद की गई है, वे पूरी तरह उचित नहीं हैं।

मजदूर नेताओं का दावा है कि प्रबंधन ने सुनियोजित तरीके से मिल को पूरी तरह बंद करने की साजिश रची है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर