उ.प्र. पुलिस रेडियो संवर्ग के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन मार्च में 

लखनऊ, 07 फरवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से शुक्रवार को एक जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि उ.प्र. पुलिस रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक व कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती - 2022 के अंतर्गत अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) का आयोजन माह मार्च के प्रथम अथवा द्वितीय सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है।

परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से एक्स पर टवीट पर बताया गया कि अ​भ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों की सही जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट https://uppbpb.gov.in का लिंक देखना होगा। वहीं एक और जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में कलाई घड़ी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गयी है। परीक्षा की निष्पक्षता के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड ने परीक्षा स्थल पर ही डिजिटल घड़ी की सुविधा देने का फैसला किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर