उत्तर प्रदेश के चार सौ बीस विद्यालयों ने वेबसाइट पर अपलोड नहीं किये अंक: सचिव
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

लखनऊ, 05 अप्रैल(हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने शनिवार को कहा कि प्रदेश के बासठ जनपदों के चार सौ बीस विद्यालयों ने अंक को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किये है। शैक्षिक सत्र 2024 — 25 में अध्ययनरत छात्र और छात्राओं का हाईस्कूल में विद्यालय स्तर पर आयोजित आंतरिक मूल्यांकन के अंक अथवा इण्टरमीडिएट के नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के परिषद की वेबसाइट पर अद्यतन अपलोड नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए निर्देशित किया जाता है, अवशेष छात्र छात्राओं के हाईस्कूल आंतरिक मूल्यांकन अथवा इण्टरमीडिएट के नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के अंक परिषद की वेबसाइट यूपीएमएसपी डॉट ईडीयू डॉट इन पर सात अप्रैल की सायंकाल चार बजे तक प्रत्येक दशा में अपलोड करना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय तक अंक अपलोड न किये जाने पर संबंधित परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हो जायेंगे।
उन्होंने कहा कि निर्धारित समय तक अंक अपलोड न करने के कारण यदि किसी परीक्षार्थी का परीक्षा परिणाम प्रभावित होता है तो उसके लिए संबंधित प्रधानाचार्य व शिथिल पर्यवेक्षण के लिए जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक पूर्ण रूपेण उत्तरदायी होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र