
मुरादाबाद, 07 अप्रैल (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से अंडर-16 क्रिकेट लीग का आगाज सोमवार को आईएफटीएम विश्वविद्यालय मुरादाबाद में हुआ। जिसमें डीएसए ग्रीन और डीएसए रेड की टीम जीती।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के निदेशक व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने बताया कि जिले की टीम बनाने के लिए खिलाड़ियों को चार टीमों में बांटा गया है । प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों की छंटनी कर सिर्फ 16 को ही जिले की टीम में शामिल किया जाएगा। सोमवार को लीग के पहले दिन दो मुकाबले आईएफटीएम विवि के मैदान पर खेले गए।
पहला मैच डीएसए ऑरेंज और डीएसए ग्रीन के बीच खेला गया। डीएसए ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 30 ओवर में टीम ने 174 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएसए ऑरेंज महज 68 रन बनाकर ऑलआउट हो गई । डीएसए ग्रीन ने 106 रनों से यह मुकाबला जीत लिया।
वहीं दूसरा मुकाबला डीएसए रेड व डीएसए ब्लैक के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएसए रेड ने 26 ओवर में 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएसए ब्लैक 23 ओवर में 80 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह यह मुकाबला डीएसए रेड ने 40 रन से अपने नाम किया। अंपायर की भूमिका में सतेंद्र कुमार, राजा, शमशाद अल्वी और संचित शर्मा रहे। स्कोरिंग अरहम और दीपांशु ने की। मैच के दौरान कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी, आईएफटीएम के खेल निदेशक वैभव त्रिवेदी, वित्त अधिकारी डॉ. कुशल पाल सिंह, नजाकत अली, मो. हसीन, मो. शाहिद आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल