मनपा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका

मुंबई, 14 जनवरी (हि.स.)। बीएमसी चुनाव की वोटिंग से पहले शिवसेना (यूबीटी) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। गोरेगांव से ठाकरे गुट के पूर्व नगरसेवक दिलीप शिंदे अपनी पत्नी के साथ शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को मुंबई में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में पार्टी में प्रवेश किया।

उपमुख्यमंत्री शिंदे ने दोनों का पार्टी में स्वागत किया और उनके आगे के राजनीतिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दिलीप शिंदे के पार्टी में शामिल होने से पार्टी की ताकत बढ़ी है। उम्मीद है कि आने वाले चुनावों में पार्टी को इससे बड़ा फायदा होगा। इस अवसर पर उद्य़ोग मंत्री उदय सामंत, शिंदे गुट की प्रवक्ता शीतल म्हात्रे और कई शिवसैनिक मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर