उधमसिंहनगर में 80 लाख रुपये की हेरोइन के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

देहरादून, 7 मार्च (हि.स.)। स्पेशल टॉस्क फोर्स की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने उधमसिंहनगर के थाना किच्छा क्षेत्र से करीब 80 लाख रुपये की हेरोइन के साथ दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों से 262 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

स्पेशल टास्क फोर्स के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आजाद नगर शिव मंदिर के सामने दरऊ, किच्छा के पास से चमन बाबू पुत्र नेम चंद, निवासी रायनवादा बरेली और मोहम्मद शादाब अंसारी पुत्र मोहम्मद यूनिस अंसारी, निवासी मुंडिया, जिला बरेली को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से कुल 262 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे हेरोइन शाहबुद्दीन से लेकर आए हैं, जो रायनवादा बरेली का रहने वाला है।

पुलिस टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप, विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी, जगवीर शरण व निरीक्षक मनमोहन सिंह के साथ आरक्षी वीरेंद्र चौहान, इसरार, मोहित जोशी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर