उधमपुर पुलिस ने 40 किलोग्राम बुकी जब्त की, एक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 19, 2025
उधमपुर, 19 मार्च (हि.स.)। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता में पुलिस स्टेशन उधमपुर की एक टीम ने जखानी नाका पर वाहन चेकिंग के दौरान कश्मीर की ओर से उधमपुर की ओर आ रहे एक टाटा वाहन (यूपी 12एटी-6380) को रोका। गाड़ी को हसीन पुत्र नफीस निवासी बघरा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश चला रहा था।
तलाशी के दौरान वाहन के पीछे सब्जी की खाली क्रेटों के अंदर छिपाकर रखे गए दो प्लास्टिक के बोरे मिले। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 40 किलोग्राम बुकी जैसा पदार्थ बरामद हुआ। उसे तुरंत मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में पुलिस स्टेशन उधमपुर में एफआईआर संख्या 83/2025 यू/एस 8/15 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



