उधमपुर पुलिस ने चोरी के दो मामले सुलझाए
- Admin Admin
- Sep 14, 2025
जम्मू,, 14 सितंबर (हि.स.)।
उधमपुर पुलिस ने चोरी के दो मामलों को सुलझाते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की संपत्ति बरामद कर ली है।
11 सितंबर को पुलिस थाना उधमपुर में आलोक राज पुत्र चरण दास निवासी मौड़ उधमपुर ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका मोटरसाइकिल (जेके 14जे-5199), जो 4 सितंबर को जखनानी चौक पर खड़ा था, चोरी हो गया है। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
उसी दिन मीमा बेगम पत्नी तारिक हुसैन निवासी वार्ड नंबर 5, भरत नगर उधमपुर ने शिकायत दर्ज कराई कि 1 सितंबर को वह अपने रिश्तेदारों के घर गई थीं। अगले दिन लौटने पर उन्होंने पाया कि घर के ताले टूटे हुए हैं और मोबाइल फोन तथा ₹20,000 नकद चोरी हो गए हैं। इस पर भी मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान उधमपुर की टीम ने दो आरोपियों बादल कुमार पुत्र दिलीप कुमार निवासी पंजार पंचारी उधमपुर और कुलदीप चंद उर्फ मेरा पुत्र सिंदूर चंद निवासी गांदला उधमपुर को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल गांदला से बरामद की गई। आगे की जांच में चार चोरीशुदा मोबाइल फोन और 11,500 नकद भी बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की अन्य चोरियों में संलिप्तता की भी जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



