कोटद्वार और गोपेश्वर में पासपोर्ट ऑफिस को केंद्र की मंजूरी: सांसद बलूनी

देहरादून, 21 मार्च (हि.स.)। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात कर कोटद्वार और गोपेश्वर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की थी, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।

सांसद बलूनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पासपोर्ट ऑफिसों के खुलने से स्थानीय लोगों को पासपोर्ट संबंधी सेवाएं सुगमता से मिल सकेंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर