नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
ऊना, 21 नवंबर (हि.स.)। नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत गुरुवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और गुंजन संस्था के सहयोग से कल्याण भवन ऊना में जिला के मास्टर ट्रेनरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपायुक्त जतिन लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उपायुक्त ने अपने संबोधन में बताया कि नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत बेहतरीन कार्य करने के लिए जिला ऊना को राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान हासिल करने का सम्मान मिला है। उन्होंने कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे नशे के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाएं और लोगों को इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि नशा एक गंभीर समस्या है, जिसे सामूहिक प्रयासों से ही समाप्त किया जा सकता है।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की दैनिक दिनचर्या पर ध्यान दें और उन्हें नशे की लत जैसी घातक समस्या से बचाने के लिए मार्गदर्शन करें। उपायुक्त ने बच्चों के माता-पिता और अध्यापकों को बच्चों की हर गतिविधि और समस्याओं से अवगत रहने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि उन्हें नशे की ओर भटकने से रोका जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को स्कूल, कॉलेज और गाँवों में होने वाली खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इसके साथ ही, बच्चों को अधिक समय अपने परिवार और बुजुर्गों के साथ बिताना चाहिए ताकि वे उनके अनुभवों और विचारों से सीख सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल