चिंतपूर्णी में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, किन्नर समाज भी आया साथ

ऊना, 25 अप्रैल (हि.स.)। धार्मिक नगरी चिंतपूर्णी में शुक्रवार को जम्मू कश्मीर पहलगाम मे हुए आतंकी हमले में मारें गए हिंदुओं, निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि व आतंकी हमले के विरोध में चिंतपूर्णी व्यापार मंडल द्वारा सुबह से लेकर शाम 4:00 बजे तक बाजार बंद का आह्वान किया गया । बीते चार दिन पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान देश के विभिन्न राज्य से आए हुए हिंदू समुदाय लोगों ने अपनी जान गवाई। इस इस तरह की करता पूर्ण कृत्य के विरोध में पूरे देश को हिला कर रख दिया है।

इसी कड़ी में संयुक्त व्यापार मोर्चा, व्यापारिक संगठनों स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, होटल कारोबारी आदि ने बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों द्वारा भारत मां के जयकारे लगाकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छाया रहा व लोगों द्वारा भारत माता के जयकारे लगते रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों द्वारा इस कृत्य कि कड़ी निंदा की है।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान संजीव शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जम्मू कश्मीर आए घूमने हिंदू परिवारों पर ऐसा हमला होना दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को दर्शाता है। चुनचुन के हिंदू लोगों को निशाना बनाकर मारना यह सोची समझी साजिश के तहत किया गया है। भारत एक शांति प्रिय देश है और यहां पर अनेक धर्म के लोग अपना गुजर बसर करते हैं। लेकिन आज दिन तक कभी भी हिंदू समाज के लोगों ने अन्य समुदाय के लोगों पर इस तरह का नीचता पूर्वक कार्य नहीं किया जो पुलवामा में हिंदुओं के साथ हुआ है । हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंदाबाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। चिंतपूर्णी व उसके आसपास के सभी गांव वासियों का इस रोष रैली में समर्थन रहा । किन्नर समाज के लोगों ने पाकिस्तान व उनके संरक्षण में आतंकी संगठनों का पुतला जलाकर रोष प्रकट किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

   

सम्बंधित खबर