ऊना में कन्फेशनरी की दुकान से 11.44 ग्राम चिटटा बरामद

ऊना, 27 मार्च (हि.स.)। ऊना पुलिस ने शहर के वार्ड नंबर गुरुसर मोहल्ला में स्थित कन्फैक्शनरी की दुकान से 11.44 ग्राम चिटटा बरामद किया है। पुलिस ने मामले में दुकानदार राजेश कुमार (50) निवासी वार्ड नंबर दो गुरुसर मोहल्ला व दविंद्र राणा (27) निवासी बसदेहड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार बुधवार रात सवा नौ बजे के करीब ऊना पुलिस टीम पीजी कालेज के समीप गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गुरुसर मोहल्ला में स्थित एक दुकान में चिटटे कारोबार किया जा रहा है। दुकानदार में कुछ लोग बैठे हुए हैं। जिनके पास चिटटा हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौका पर पहुंची दुकान की जांच की गई। इस दौरान दुकान के अंदर रखे काउंटर में एक लिफाफा बरामद हुआ। जिसकी जांच करने पाया कि यह चिटटा हैं। जब उसका तोला किया गया तो उसका वजन 11.44 ग्राम पाया गया। इसके बाद पुलिस ने नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया। वहीं दुकानदार राजेश कुमार व दुकान के अंदर बैठे दविंद्र राणा को गिरफ्तार कर लिया गया।

उधर, एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने वार्ड नंबर दो गुरुसर मोहल्ला में एक दुकान से 11.44 ग्राम हेरोइन/चिटटा बरामद किया है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की गहन तफ्तीश करेगी और चिटटे की चैन को तोड़ा जाएगा।

-------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

   

सम्बंधित खबर