चार माह तक हरौली–बाथड़ी सड़क रहेगी बंद, उपायुक्त ने जारी किए निर्देश

चार माह तक हरौली–बाथड़ी सड़क रहेगी बंद, उपायुक्त ने जारी किए निर्देश

ऊना, 21 अक्टूबर (हि.स.)। हरोली खड्ड पर 36 मीटर सिंगल स्पैन पुल के निर्माण के चलते पंजावर-बाथड़ी सड़क (टी-13) के किलोमीटर 23/0 से 28/0 तक की सड़क पर वाहनों की आवाजाही आगामी चार महीने और आठ दिनों के लिए बंद रहेगी।

यह बंदी 22 अक्टूबर, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक प्रभावी रहेगी, ताकि सड़क और पुल का निर्माण कार्य बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं।

इस अवधि में यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा जाएगा, जिसमें मोहल्ला डोला, गाँव रोड़ा और गाँव समनाल के लिंक रोड शामिल हैं। इसके अलावा, हरोली बस स्टैंड से आईपीएच रेस्ट हाउस हरोली मार्ग की ओर भी ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सड़क बंद करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए जनता को सूचित करने के लिए अग्

ऊना, 21 अक्टूबर (हि.स.)। हरोली खड्ड पर 36 मीटर सिंगल स्पैन पुल के निर्माण के चलते पंजावर-बाथड़ी सड़क (टी-13) के किलोमीटर 23/0 से 28/0 तक की सड़क पर वाहनों की आवाजाही आगामी चार महीने और आठ दिनों के लिए बंद रहेगी।

यह बंदी 22 अक्टूबर, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक प्रभावी रहेगी, ताकि सड़क और पुल का निर्माण कार्य बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं।

इस अवधि में यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा जाएगा, जिसमें मोहल्ला डोला, गाँव रोड़ा और गाँव समनाल के लिंक रोड शामिल हैं। इसके अलावा, हरोली बस स्टैंड से आईपीएच रेस्ट हाउस हरोली मार्ग की ओर भी ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सड़क बंद करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए जनता को सूचित करने के लिए अग्रिम सूचना बोर्ड लगाएं

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

   

सम्बंधित खबर