सवाई माधाेपुर, 10 नवंबर (हि.स.)। मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के बिलोली बनास नदी में मछली पकड़ने गए चाचा-भतीजे की पानी में डूबने से मौत हो गई।
शनिवार को चाचा-भतीजे बिलोली बनास नदी में मछली पकड़ने के लिए गए थे, लेकिन देर शाम तक जब घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने दोनों को तलाश करना करना शुरू किया। परिजन रविवार सुबह बनास नदी के किनारे पहुंचे तो साइकिल और दोनों के कपड़े बनास नदी के किनारे मिले। इस दौरान आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना के बाद डीएसपी उदयसिंह मीणा और मलारना डूंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों को तलाश करना शुरू की।
इसके बाद बनास नदी से 47 वर्षीय सलीम पुत्र शकूर और उसका 13 वर्षीय भतीजे अयान पुत्र आमिर निवासी मलारना स्टेशन के शव बाहर निकाल कर मलारना स्टेशन पीएचसी पहुंचाया। जहां दोनों का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सौंप दिया। डीएसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि सलीम और उसका भतीजा अयान शनिवार दोपहर को साइकिल लेकर बिलोली बनास नदी में मछली पकड़ने के लिए गए थे। देर शाम तक दोनों घर नहीं पहुंचे तब परिजनों ने दोनों को तलाश करना शुरू किया। परिजन बिलोली बनास नदी पहुंचे तो दोनों की साइकिल और दोनों के कपड़े बनास नदी के किनारे मिले। जहां देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
इस दौरान परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीलवा नदी के स्थानीय गोताखोर सद्दाम खान फुरकान खान आदि की मदद से बनास नदी में रेस्क्यू शुरू किया। करीब दाे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मृतकों के शव निकाले गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों का मलारना स्टेशन पीएचसी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सौंप दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित