अनियंत्रित कार हाइवे किनारे खाईं में पलटी, कार चालक की मौत
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
-हादसे में युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
हमीरपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। सोमवार को तेज रफ्तार कार हाइवे के किनारे अनियंत्रित होकर गहरी खाईं में गिरकर पलट गई। जिससे कार चालक की मौत हो गई। वहीं कार भी चकनाचूर हो गई। सूचना पाते ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मुस्करा थाना क्षेत्र के दामूपुरवा गांव निवासी जितेंद्र पुत्र अशर्फीलाल राजपूत ने बताया कि गांव निवासी उसके मामा का लड़का पुष्पेंद्र (25) पुत्र हल्के राजपूत सोमवार को किसी की टियागो कार लेकर घूम रहा था। तभी इमलिया से गहरौली के बीच उसकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें वह फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कार को सीधा कर उसके अंदर फंसे पुष्पेंद्र को बाहर निकाला और सीएससी पहुंचाया, जहां डॉ मनोज कुशवाहा ने देखते ही पुष्पेंद्र को मृत घोषित कर दिया। उधर गाड़ी के अंदर शराब की बोतलें भी पड़ी मिली। जिससे प्रतीत हो रहा था कि उक्त मृतक ने पहले जमकर शराब पी और नशे में गाड़ी तेज रफ्तार चलाते अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई। वहीं परिजनों को सूचना मिलते ही सभी सीएससी मुस्करा पहुंच गए। जहां पर घटना को लेकर चीख पुकार मच गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मुस्करा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने आज शाम बताया कि तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई थी। सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को सीधा कराया फिर घायल चालक को एम्बुलेंस की मदद से नजदीक के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां डाँक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा