अनियंत्रित ट्रेलर ने घाटी में बरपाया कहर, पहाड़ में टकराने से दूसरी गाड़ी में लगी आग

रामगढ़, 16 मार्च (हि.स.)। रामगढ़-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर पर चुटूपालू घाटी में एक अनियंत्रित ट्रेलर ने कहर बरपाया। उसने कई गाड़ियों में टक्कर मारी। उसकी टक्कर से उसके आगे चल रहा ट्रेलर पहाड़ से जा टकराया, जिससे उसमें आग लग गई। हालांकि भीषण सड़क हादसे में सभी गाड़ियों के ड्राइवर और खलासी बाल बाल बच गए। घाटी में ट्रेलर में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई।

रविवार काे मिली जानकारी के अनुसार ओड़िसा के राउरकेला से हिमाचल जा रहा ट्रेलर संख्या (एचआर69सी 9422) का अचानक घाटी में ब्रेक फेल हो गया। ट्रेलर के चालक ने कई वाहनों को बचाते हुए रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान एक अन्य ट्रेलर संख्या (आरजे 36 जीए 5002 )को अपनी चपेट में लेते हुए गाड़ी मोड़ ली और चट्टान से जा टकराई। चट्टान से टकराने के बाद ट्रेलर में आग लग गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर सलीम खान पहुंचे और घायल चालक और खलासी को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इन दोनों का उपचार किया गया।

हाईवे पर चट्टान से टकराई कार, विभिन्न सड़क हादसों में 27 लोग घायल

रामगढ़ थाना क्षेत्र में हाईवे पर सैनी होटल के समीप एक कार चट्टान से टकरा गई। इस हादसे में कार पर सवार चार लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया। इसके अलावा जिले में दो दिनों में विभिन्न स्थानों पर हुए सड़क हादसे में कुल 27 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में हुआ। घायलों में नितेश कुमार , विक्की कुमार , रितिक कुमार , अभिषेक कुमार , विनोद कुमार , रितिक कुमार , गोपाल प्रसाद कुशवाहा , महेंद्र कुमार , चिंता देवी , अनिल राम, महेंद्र कुमार , चिंता देवी , अनिल राम , महेंद्र कुमार , रूपलाल मांझी , विष्णु कुमार , आदित्य कुमार , बिट्टू कुमार , राहुल कुमार , रंजन कुमार , सन्नी कुमार , सनिल कुमार , अमरलाल महतो , सुमित सोनी , डालो देवी और संजय कुमार सहित अन्य शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर