हिसार में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी, 1.40 लाख किसानों को 30.53 करोड़ रुपये हस्तांतरित

हिसार, 2 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करने के अवसर पर शनिवार को हिसार की अनाज मंडी में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा मुख्य अतिथि थे, जबकि विधायक सावित्री जिंदल और रणधीर पनिहार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत शनिवार को हिसार के एक लाख 40 हज़ार 633 लाभार्थी किसानों के खातों में 30 करोड़ 53 लाख 96 हजार रुपए की सहायता राशि जारी की गई है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि निम्न आय वर्ग की आर्थिक उन्नति वर्तमान सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। वर्तमान सरकार के लगभग 11 साल के कार्यकाल में पूरे विश्व में भारत को नई पहचान मिली है। वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया जैसे महत्वपूर्ण अभियान से सभी वर्गों को लाभ मिला है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आशा खेदड़, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी, संजीव रेवड़ी, रामावतार गोयल, पवन गर्ग, ललित शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।----

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर