बलरामपुर : पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत कलेक्टर ने ली महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

बलरामपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिले में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आज गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर कटारा ने पोषण पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता से संबंधित जन-जागरुकता को व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन के जन आंदोलन के रूप में मनाए जाने पर विशेष बल दिया गया।
कलेक्टर कटारा ने विभागीय समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि पोषण ट्रैकर में दर्ज सभी हितग्राहियों का 100 प्रतिशत फेस कैप्चर के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा कलेक्टर कटारा ने गर्भवती महिलाओं का नियमित एएनसी चेकअप कराया जाए तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पात्र गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को समय पर लाभ प्रदान करने के निर्देश भी दिए। बैठक में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘‘ तथा ‘‘जबर नोनी कार्यक्रम‘‘ के अंतर्गत बाल विवाह की रोकथाम पर भी विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने किशोरी बालिकाओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी देने, शिक्षा और स्वास्थ्य के महत्व को समझाने, स्कूल छोड़ चुकी बालिकाओं का पुनः स्कूल प्रवेश कराने, कौशल विकास एवं रोजगार के लिए मार्गदर्शन देने तथा अभिभावकों को बाल विवाह से जुड़े कानूनी दंडों की जानकारी देने हेतु जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने पर भी विशेष जोर दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर के लिए जीवन के प्रथम 1000 दिवस की महत्ता को ध्यान में रखते हुए “सी-सेम (हमर स्वस्थ लइका)” प्रबंधन मॉड्यूल पर जिलास्तर पर सी-सेम रिफ्रेशर प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बसंत मिंज, समस्त परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाईजर उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय