अनुराधा शर्मा के नेतृत्व में रूपनगर में महिला कांग्रेस ने होली का उत्सव मनाया गया
- Admin Admin
- Mar 13, 2025

जम्मू, 13 मार्च (हि.स.)। रूपनगर वार्ड नंबर 66 में रंगों का त्योहार मनाया गया जब अनुराधा शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय निवासी होली मनाने के लिए एकत्र हुए। इस जीवंत कार्यक्रम में आरती शर्मा, दीपिका, मोनिका शर्मा, डिंपल भाऊ, नेहा, स्वर्णा, ज्योति शर्मा, राधा, प्रो. राजिंदर रैना, इंदु भूषण और चंपा रानी आदि समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संगीत, नृत्य और रंग-बिरंगे खेलों से भरा यह उत्सव खुशी और एकता का माहौल बना रहा। प्रतिभागियों ने पारंपरिक होली की रस्में निभाईं और पूरे कार्यक्रम के दौरान रंग और हंसी का माहौल बनाया। इस आयोजन में न केवल त्योहार के सांस्कृतिक महत्व का जश्न मनाया गया बल्कि सामुदायिक बंधन भी मजबूत हुए।
अनुराधा शर्मा के नेतृत्व में एक सुव्यवस्थित और यादगार उत्सव मनाया गया जिसमें स्थानीय निवासियों ने एकजुटता और सद्भाव की भावना को साझा किया। इस कार्यक्रम ने सभी को रंगीन यादें और मुस्कान दी जिससे इलाके में एक और सफल उत्सव मनाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता