पर्यावरण मित्रों को माह की सात तारीख तक मिलेगा मानदेय

पौड़ी गढ़वाल, 15 अप्रैल (हि.स.)। पौड़ी शहर की पहली महिला पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी के नेतृत्व में पालिका नए नए प्रयोग करने में जुटी है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ ही शहर वासियों को मूलभूत सुविधाओं को करने के लिए मुहैया कराने के लिए पालिका हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं पालिका की ओर से कर्मचारियों के हितों का भी ध्यान दिया जा रहा है, आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से सेवारत पर्यावरण मित्रों के लिए पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी ने पहल करते हुए उनका मानदेय प्रत्येक माह 7 दिन के भीतर दिलाने के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देश दिए।

पौड़ी शहर को एक बार फिर से पर्यटन के मानचित्र में विकसित करने के लिए पालिका की ओर से लगातार नए-नए प्रयोग किए जा रहे है। हाल भी पालिका की ओर से शहर की स्वच्छता समेत कई समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता दिखाई गई है। वहीं पालिका ने पर्यावरण मित्रों को प्रोत्साहन के रूप में अवकाश दिन काम करने पर प्रतिपूर्ति राशि देने का निर्णय लिया गया था, जिसका लाभ जल्द पर्यावरण मित्रों को मिलेगा। इसके साथ ही अब पालिका ने एजेंसी के माध्यम से कार्य कर रहे आउटसोर्स पर्यावरण मित्रों को समय से मानदेय दिलाने की पहल की है। उन्हें प्रत्येक माह की सात तारीख तक मानदेय मिल जाएगा। अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी ने कहा कि आउटसोर्स में तैनात पर्यावरण मित्रों को कई बार मानदेय समय पर नहीं मिल पाता है, जिस वजह से उनके सामने कई परेशानियां खड़ी हो जाती है, ऐसे में पालिका ने संबंधित एजेंसीयों को कार्मिकों को समय से मन देने के निर्देश दिए हैं।

-

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर