अंडर-ट्रायल समीक्षा समिति की हुई बैठक
- Admin Admin
- Oct 16, 2024
कठुआ, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जिला न्यायालय परिसर कठुआ के वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र में अध्यक्ष जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ (प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश कठुआ) जतिंदर सिंह जम्वाल की अध्यक्षता में अंडर-ट्रायल समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (उप-न्यायाधीश) कामिया सिंह अंडोत्रा, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रणजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक संचालन कठुआ नासिर खान और जेल अधीक्षक कौशल कुमार सदस्य के रूप में उपस्थित थे। आवश्यक सहायता के लिए वरिष्ठ पीओ संदीप चंब्याल और उप एलएडीसी पुनीत कुमारी भी बैठक में शामिल हुए। जिला जेल कठुआ में बंद विचाराधीन कैदियों (यूटीपी) की पहचान राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) द्वारा बनाए गए दिशानिर्देशों के आलोक में की गई, जिन्हें “अंडर-ट्रायल समीक्षा समितियों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया“ और कानून कहा जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया