रक्सौल रेलवे स्टेशन पर मिला अज्ञात शव

-जांच में जुटी जीआरपी

पूर्वी चंपारण,28 जून (हि.स.)। जिले के रक्सौल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब यात्रियों ने पेयजल स्थल के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा।

सूचना मिलते ही जीआरपी (रेलवे पुलिस) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। वह उजले रंग की टी-शर्ट और नीली पैंट पहने हुए था। शव की स्थिति और पहनावे को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह नेपाली मूल का हो सकता है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

जीआरपी द्वारा मृतक के पॉकेट की तलाशी ली गई लेकिन उसके पास से कोई भी पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि मृतक की पहचान और घटनाक्रम का पता चल सके।

जीआरपी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद जीआरपी स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी है,ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर