केंद्रीय गृह सचिव आज जम्मू में सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे*
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

जम्मू, 9 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन रविवार को जम्मू पहुंचेंगे और जम्मू-कश्मीर के शीर्ष पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
केंद्रीय गृह सचिव के रूप में गोविंद मोहन की जम्मू-कश्मीर में यह दूसरी सुरक्षा समीक्षा बैठक है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में श्रीनगर में अपनी पहली बैठक की अध्यक्षता की थी।
केंद्रीय गृह सचिव का जम्मू दौरा सुरक्षा बलों द्वारा कठुआ के बानी-बिलिवार के ऊपरी इलाकों में एक जल चैनल से तीन लापता नागरिकों के शव बरामद करने के एक दिन बाद हो रहा है।
मारे गए नागरिक जिनमें एक बच्चा भी शामिल है, एक शादी समारोह में गए थे और लापता हो गए और 60 घंटे से अधिक समय तक उनका पता नहीं चला। तीनों योगेश (32), दर्शन (40) और वरुण (14) चचेरे भाई माने जाते हैं।
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव जम्मू कन्वेंशन सेंटर में सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक दो सत्रों में होगी। बैठक में खुफिया ब्यूरो (आईबी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और गृह मंत्रालय (एमएचए) के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू, राज्य के गृह सचिव चंद्राकर भारती, डीजीपी नलिन प्रभात, अतिरिक्त डीजी सीआईडी नीतीश कुमार, आईजीपी जम्मू भीम सेन टूटी, आईजीपी कश्मीर वीके बिरदी और बीएसएफ, सीआरपीएफ और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह