पद्दार उपजिला को किश्तवाड़ के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली सड़क आज शाम तक हो जाएगी बहाल

जम्मू, 22 अप्रैल (हि.स.)। पद्दार उपजिला को किश्तवाड़ जिले के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली सड़क आज शाम तक बहाल कर दी जाएगी। यह जानकारी एसडीएम पद्दार अमित कुमार ने दी।

भूस्खलन के कारण पहाड़ी क्षेत्र को जोड़ने वाला राजमार्ग अवरुद्ध होने के बाद पद्दार उप-जिला पिछले तीन दिनों से किश्तवाड़ जिले के बाकी हिस्सों से कटा हुआ है। एसडीएम ने बताया कि जेसीबी और अन्य मशीनें व लोग काम पर हैं और शाम तक सड़क वाहनों और अन्य आवाजाही के लिए खोल दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर