केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू का कश्मीर दौरा सुनियोजित और जानबूझकर किया गया था- महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर, 9 अप्रैल (हि.स.)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू का कश्मीर दौरा सुनियोजित और जानबूझकर किया गया था ताकि यह संकेत दिया जा सके कि देश में मुसलमानों के विचारों का थोड़ा महत्व है।

एक्स पर एक पोस्ट में पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन का दौरा मुस्लिम समुदाय के हाशिए पर होने और उन्हें शक्तिहीन किए जाने का सार्वजनिक उत्सव जैसा लगा।

पोस्ट में लिखा गया है कि संसद में वक्फ संशोधन विधेयक को पारित कराने के बाद मंत्री किरण रिजिजू ने रणनीतिक रूप से कश्मीर का दौरा करने का फैसला किया। भारत के एकमात्र मुस्लिम बहुल राज्य के मुख्यमंत्री ने उनका भव्य स्वागत किया ऐसा लगता है कि यह कदम भारत भर के 24 करोड़ मुसलमानों को यह संकेत देने के लिए जानबूझकर उठाया गया था कि जब देश के एकमात्र मुस्लिम बहुल क्षेत्र का नेता उनके समर्थन में खड़ा हो तो उनके विचारों का कोई महत्व नहीं रह जाता। एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन की पृष्ठभूमि में यह दौरा समुदाय के हाशिए पर होने और शक्तिहीन होने का सार्वजनिक उत्सव जैसा लगा।

इसके अलावा मुफ्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के कार्यों ने मुसलमानों के भीतर अलगाव और असहायता की भावना को गहरा किया है लेकिन एकतरफा फैसले को वैधता भी प्रदान की है जिसे व्यापक रूप से मुसलमानों के हितों की अनदेखी के रूप में माना गया था।

पोस्ट में आगे लिखा गया है कि मुख्यमंत्री के कार्यों ने न केवल मुस्लिम समुदाय के भीतर अलगाव और असहायता की भावना को गहरा किया है बल्कि इस एकतरफा फैसले को वैधता भी प्रदान की है जिसे व्यापक रूप से उनके हितों की अनदेखी के रूप में माना जाता है। आज संभवतः विधानसभा सत्र का समापन होने के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन को राजनीतिक तमाशा को लंबा करने के बजाय इस विधेयक को अस्वीकार करने के लिए प्रस्ताव पारित करने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

7 अप्रैल को केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरन रिजिजू और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के खूबसूरत ट्यूलिप गार्डन में एक साथ शांतिपूर्ण सुबह की सैर का आनंद लिया। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरन रिजिजू ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला से भी मुलाकात की।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर