भीम पदयात्रा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री मंडाविया, डॉ. अंबेडकर के कृतित्व से प्रेरणा लेने का आह्वान

पटना, 13 अप्रैल (हि.स.)।

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने रविवार को पटना में जयभीम पदयात्रा का नेतृत्व किया। पदयात्रा को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने हरी झंडी दिखाई और इसमें 6,000 से अधिक माई भारत युवा स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस मौके पर जनसमूह को संबोधित करते हुए डॉ. मंडाविया ने नए भारत के निर्माण के लिए डॉ. अंबेडकर की विरासत के पथप्रदर्शक बनने का आह्वान किया।

डॉ मंडाविया ने देश के युवाओं से विकसित भारत यात्रा में बाबासाहेब अंबेडकर और अन्य महान नेताओं की दूरदृष्टि, विरासत और अनुकरणीय कार्यों से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बाबासाहब ने 1947 की शुरुआत में महिलाओं के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने में अग्रणी योगदान दिया। उस समय जब दुनिया के कई हिस्सों में लैंगिक समानता को मान्यता नहीं दी गई थी। युवा पीढ़ी से इन राष्ट्रीय प्रतीकों के आदर्शों का पालन करने के लिए एक गंभीर संकल्प (प्रतिज्ञा) लेने का आह्वान करते हुए डॉ मंडाविया ने युवाओं के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय विकास के महत्व को दोहराया।

उन्होंने युवाओं से एक मजबूत, आत्मनिर्भर और समावेशी विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री द्वारा परिकल्पित पंचप्राण के साथ खुद को जोड़ने का आह्वान किया। पटना उच्च न्यायालय के पास पदयात्रा के समापन पर डॉ. मनसुख मंडाविया ने अन्य नेताओं के साथ डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के आसपास सफाई अभियान में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने बाबासाहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनका श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर