केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
वाराणसी,09 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को परिवार के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई। केन्द्रीय मंत्री ने बाबा के दरबार में विधिवत दर्शन-पूजन के बाद काशी विश्वनाथ धाम की दिव्यता और भव्यता भी देखी। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्ञानवापी मस्जिद के पास 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों से भी मिले। केन्द्रीय मंत्री ने जवानों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर,द्वितीय कमान अधिकारी राजेश सिंह,उप कमांडेंट आलोक कुमार आदि भी मौजूद रहे। मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद केन्द्रीय मंत्री ने मां गंगा का भी पूजन किया । इसके बाद उन्होंने परिवार के साथ बजड़े पर गंगा में नौका बिहार किया। इस दौरान सुरक्षा का व्यापक प्रबंध रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी