अनूठी शादीः विवाह के बाद दुल्हन की बैलगाड़ी से हुई विदाई

-अमीर घराने के बेटे ने पुरानी परम्परा के तहत किया विवाहहमीरपुर, 3 फरवरी (हि.स.)। हमीरपुर जनपद के राठ कस्बे में सोमवार को शादी के बाद दुल्हन की बैलगाड़ी से विदाई कराई गई। अनोखी शादी में बैलगाड़ी से विदाई का नजारा देखने को लोगों की भीड़ उमड़ी। गेस्टहाउस से एक किमी तक बैलगाड़ी हांककर दूल्हा घर पहुंचा जहां परिजनों और रिश्तेदारों के अलावा मोहल्ले के लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

हमीरपुर जनपद में शादी के बाद दुल्हन की विदाई चर्चा का विषय बनी हुई है । जहां दूल्हे ने शादी के मंडप में सात फेरे लेने के बाद दुल्हन को बैलगाड़ी से विदा कराकर घर ले गया। अनोखी विदाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई है। आज की 21वीं सदी में जहां लोग एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों और हेलीकॉप्टर से विदा कराने को अपना फैशन समझते हैं। तो वहीं सोमवार को हमीरपुर जनपद के राठ कस्बा निवासी राजीव द्विवेदी के पुत्र विवेक द्विवेदी मंडप में सात फेरे लेने के बाद अपनी दुल्हन को बैलगाड़ी से विदा करा अपने घर ले गया है। बैलगाड़ी से नई नवेली दुल्हन की विदाई कस्बा वासियों में चर्चा का विषय बनी हुई है। दूल्हा राजा द्विवेदी ने बताया कि आज के समय में लोग नए-नए तरह के प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन वह अपने पूर्वजों की पुरानी परंपराओं का पुनः निर्वहन कर रहे हैं। बता दें कि राठ कस्बे के रहने वाले राजीव द्विवेदी पचपन बीघे जमीन के काश्तकार हैं। ये आज भी खेती किसानी करते है। इनके बेटे विवेक द्विवेदी की शादी महोबा जिले के सूपा गांव में राकेश शुक्ला की पुत्री रोहिणी के साथ रिश्ता तय हुआ था। रोहिणी चरखारी में बीटीसी कर रही है वहीं दूल्हा विवेक इलेक्ट्रिक स्कूटर की एजेंसी लिए है। इनके भाई का एक विद्यालय भी चलता है। ये परिवार काफी संपन्न है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर